विधान परिषद के चारों नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ, CM और डिप्टी सीएम मौजूद
विधान परिषद के चारों नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ, CM और डिप्टी सीएम मौजूद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधान परिषद् के नव-निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक हुए। इसके साथ ही वह इस बात के भी गवाह बन गए कि अब उनकी पार्टी जनता दल यूनाईटेड बिहार के दोनों में से किसी सदन में ऊपर नहीं रही। बुधवार को शपथ ग्रहण के साथ बिहार विधान परिषद् में जदयू से ज्यादा सदस्यों की संख्या भाजपा की हो गई। बिहार विधानसभा में पहले ही जदयू तीसरे नंबर पर है। वहां जदयू के साथ सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल पहले नंबर पर और भारतीय जनता पार्टी दूसरे नंबर पर है। बुधवार को गया स्नातक सीट से नव-निर्वाचित अवधेश नारायण सिंह, सारण स्नातक क्षेत्र के नव-निर्वाचित वीरेंद्र नारायण यादव, कोसी शिक्षक सीट से नव-निर्वाचित डॉ. संजीव कुमार सिंह, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नव-निर्वाचित जीवन कुमार ने शपथ ली। पिछले दिनों हुए पांच सीटों के चुनाव में दो-दो सीटें भाजपा और जदयू को मिली थीं, जबकि एक सीट प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार आफाक अहमद ने अपने नाम की थी। बता दे की आफाक पहले ही शपथ ले चुके हैं।