Shah Rukh Khan की Jawan से इंप्रेस हुईं कंगना रनौत, बॉलीवुड के किंग को बता दिया सिनेमा का 'भगवान'
Shah Rukh Khan की Jawan से इंप्रेस हुईं कंगना रनौत, बॉलीवुड के किंग को बता दिया सिनेमा का 'भगवान'
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ सेलेब्स का भी बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है। अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने 'जवान' की तारीफों के पुल बांधे हैं। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज से एक पोस्ट शेयर करते हुए शाहरुख खान को सिनेमा का भगवान बताया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने 'जवान' की पूरी टीम को बधाई है
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 'जवान' का पोस्ट शेयर करते हुए शाहरुख खान की खूब तारीफ की। एक्ट्रेस ने एक लंबा नोट लिखा और उसमें कहा, "90 के दशक में एक लवर की भूमिका निभाने से लेकर अपने दर्शकों के साथ फिर से उसी कनेक्शन को स्थापित करने के लिए दर्शकों के लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार 60 की उम्र में भारतीय सुपर हीरो के रूप में उभरना असल जिंदगी में भी महानायक होने से कम नहीं है। जब लोगों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया था और उनकी पसंद का मजाक उड़ाया था, लेकिन उनका स्ट्रगल उन साथ के सभी कलाकारों के लिए एक मास्टर क्लास है, जो अपने लंबे करियर का आनंद ले रहे हैं।