Sidharth Shukla से पहले इस बॉलीवुड एक्टर के प्यार में पागल थीं Shehnaaz Gill, भरी महफिल में कर दिया था प्रपोज
Sidharth Shukla से पहले इस बॉलीवुड एक्टर के प्यार में पागल थीं Shehnaaz Gill, भरी महफिल में कर दिया था प्रपोज
पंजाब की कूड़ी’ शहनाज गिल का एक अलग ही चार्म चलता है. बबली नेचर वाली शहनाज अपनी मजेदार बातों और हंसी-ठिठोली से सभी का दिल जीत लेती हैं. जब से वह ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा बनी हैं, तब से लेकर आज तक ऐसा कोई मौका नहीं रहा, जब वह सुर्खियों में ना आई हों. प्यार से सना कही जाने वाली शहनाज ने हमेशा लोगों को एंटरटेन किया है, लेकिन इस बात में भी कोई दोराय नहीं है कि वह अपनी लव लाइफ को लेकर कई बार चर्चा बटोर चुकी हैं.शहनाज गिल को भले ही सच्चा प्यार दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला में मिला हो, लेकिन इससे पहले भी उनका दिल कई लोगों पर आ चुका है. शहनाज और सिद्धार्थ के बीच की बॉन्डिंग से हर कोई वाकिफ है. जब दोनों के बीच प्यार ने जगह बनाई तो सिद्धार्थ ने चुप्पी साध रखी थी, लेकिन शहनाज नेशनल टीवी पर अपने प्यार का एलान करती थीं. खैर, सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में पड़ने से पहले उनका दिल कई स्टार्स के लिए धड़क चुका है. ‘बिग बॉस 13’ में शहनाज ने खुलासा किया था कि, उन्हें बी-टाउन के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन पर क्रश है. यही नहीं, वह एक बार कार्तिक को इंस्टाग्राम पर मैसेज भी कर चुकी थीं, लेकिन कार्तिक ने उनके मैसेज को इग्नोर कर दिया था. हालांकि, जब कार्तिक अपनी फिल्म ‘लव आज कल’ के प्रमोशन के लिए सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ BB 13 में आए थे, तब शहनाज ने उन्हें नेशनल टीवी पर प्रपोज करते हुए अपने दिल की बात कही थी. बता दे की 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज गिल सिंगल हैं. बीते दिनों ‘एक वेबसाइट’ की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि, शहनाज, डांसर व एक्टर राघव जुयाल को डेट कर रही हैं. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.वही अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में नजर आएंगी. उनके पास रिया कपूर की एक फिल्म भी पाइपलाइन में है.