Anushka Sen : अपने स्टाइलिश लुक से बटोर रही हैं सुर्खियां, सड़क पर दिए एक से बढ़कर एक पोज
Anushka Sen :अपने स्टाइलिश लुक से बटोर रही हैं सुर्खियां, सड़क पर दिए एक से बढ़कर एक पोज
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली अनुष्का सेन इन दिनों वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. ऐसे में वो अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को भी अपडेट दे रही हैं.अनुष्का सेन इन दिनों इटली के मिलाना में हैं और खूब एंजॉय कर रही हैं. अनुष्का जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं, उसमें उनका बेहद ही ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है. अनुष्का सेन सोशल मीडिया लवर हैं, ऐसे में वो अपनी तस्वीरों और वीडियो को शेयर करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं. हाल ही में अनुष्का ने जो फोटो शेयर की है, उसमें उनका बेहद ही स्टनिंग और ग्लैमरस लुके देखने को मिल रहा है. क्रॉप टॉप और ट्रॉउजर में अनुष्का कमाल की लग रही हैं. फैंस के लिए इन तस्वीरों से नजरें हटा पाना मुश्किल हो रहा है, अनुष्का सेन ने कुछ ही घंटों पहले अपनी तस्वीरों को शेयर किया है. इतनी देर में ही 4 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.अनुष्का के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. वहीं एक्ट्रेस अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं. अनुष्का सेन ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर यहां मैं घर-घर खेली से की थी. इसके बाद बालवीर, झांसी की रानी, अपना भी टाइम आएगा, जैसे टीवी शोज में देखा जा चुका है.