The International Lions 's Club Of Patna के द्वारा LMC हाई स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन
The International Lions 's Club Of Patna के द्वारा LMC हाई स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन
द इंटरनेशनल लायंस क्लब ऑफ़ पटना के तत्वाधान में आज लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल में पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे लायंस क्लब ऑफ़ पटना की प्रेसिडेंट डॉ विधु रानी ने कहा की जुलाई का महीना एनवायरनमेंट वीक है, और जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग की समस्या हो रही है, उससे बचने के लिए हमें, ट्री प्लांटेशन करना बहुत जरुरी है, ज्यादा से ज्यादा संख्या में हमें पौधरोपण करना चाहिए,
ताकि हमारे आसपास पर्यावरण ठीक रहे, वही आगे उन्होंने लोहिया नगर माउंट कार्मेल की निदेशिका मीनू सिंह और प्राचार्य शालिनी सिंह का उन्होंने आभार व्यक्त किया इस सहयोग और प्लेटफार्म के लिए.
वही माउंट कार्मेल हाई स्कूल की निदेशिका मीनू सिंह ने आँखे न्यूज़ 24 से बात चित में कहा की लायंस क्लब ऑफ़ पटना के द्वारा स्कूल के प्रांगण बच्चो के द्वारा पौधरोपण किया गया, जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, वही उन्होंने लायंस क्लब पटना का सदस्यों का आभार व्यक्त किया। स्कूल की प्राचार्य शालिनी सिंह ने भी बच्चो के पौधरोपण में भागीदारी को लेकर शुभकामनये दी है और लायंस क्लब की सदस्यों का आभार व्यक्त किये.