अब सोशल मीडिया के साथ इलेक्ट्रिकोनिक संसाधनों के ज़रिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे आप, ADG ने दी जानकारी
अब सोशल मीडिया के साथ इलेक्ट्रिकोनिक संसाधनों के ज़रिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे आप, ADG ने दी जानकारी
सुदूर इलाकों के लोगों की समस्याओं की सुनवाई अब सोशल मीडिया के साथ इलेक्ट्रिकोनिक संसाधनों के ज़रिए बिहार पुलिस करने जा रही है इसकी शुरुआत आज पटना सेंट्रल और ग्रामीण एसपी कार्यालय से हो गई है,
इस बात की जानकारी ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी इनके मुताबिक सुदूर इलाक़े के लोगों को अपनी बात या किसी भी तरह की शिकायत बताने के लिए एसपी कार्यालय या मुख्यालय आने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी बल्कि लोग अपने नज़दीक के थाना में जाकर रोज़ाना होने वाली वीडियो कॉन्फ़्रेंस के ज़रिए या सोशल मीडिया जैसे फ़ेसबुक लाइव के ज़रिए अपनी बात को एसपी तक पहुँचेंगे इसके बाद एसपी की ज़िम्मेवारी होगी कि वो पीड़ित की समस्या या शिकायत को हल कर उसका फ़ीडबैक संबंधित व्यक्ति को देंगे ।