अयाची मिथिला कालेज की स्थिति अब बेहतर होगी
दरभंगा: बेनीपुर में अयाची मिथिला कालेज का की स्थिति अब बेहतर होने जा रही है. कालेज के विकास को लेकर बुधवार को एसडीओ शंभुनाथ झा की अध्यक्षता में शासी निकाय की बैठक हुई. स्थानीय विधायक विनय कुमार चौधरी ने कालेज के विकास को लेकर 15 दिनों के अंदर छात्राओं के लिए पीने की पानी और शौचालय की मुकमल व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान विनय कुमार चौधरी ने कहा कि कालेज में प्राचार्य शैक्षणिक माहौल बनाकर छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करवाएं. बैठक में प्राचार्य रमेश चंद्र झा ने पद सृजन के लिए शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सूची तैयार कर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय भेजने का निर्णय लिया. बैठक में कालेज के लेखापाल को तत्काल सेवा से नहीं हटाने का निर्णय लिया गया. वहीं वित्त संबंधित कार्य को निष्पादित करने कि लिए श्यामा नंद चौधरी को प्रभार दिया गया. बैठक में शासी निकाय के सचिव दिलीप चौधरी और मिथिलेश राय भी शामिल थे.