अररिया में ईट निर्माता संघ ने अपनी मांगों को लेकर दिया एकदिवसीय धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन
अररिया में ईट निर्माता संघ ने अपनी मांगों को लेकर दिया एकदिवसीय धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन
अररिया समाहर णालय परिसर में जिला ईट निर्माता संघ की ओर से अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। अररिया जिला ईंट निर्माता संघ के अध्यक्ष मो. नौशाद आलम की अध्यक्षता में धरना कार्यक्रम हुआ, अखिल भारतीय एवं बिहार ईट निर्माता संघ के आह्वान पर एकदिवसीय धरना किया गया। वही मौके पर संघ के अध्यक्ष मो. नौशाद आलम समेत उपाध्यक्ष प्रयाग प्रसाद गुप्ता, मो. अजहरुद्दीन महासचिव सउद आलम, उमेश शर्मा, अनिल कुमार सिंह, गुलाम अरबी समेत बड़ी संख्या में ईट निर्माताओं ने भाग लिया। धरना दे रहे अररिया जिला ईंट निर्माता संघ के अध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि उनकी मांगों में सरकारी निर्माण कार्यों में लाल ईंट पर लगा प्रतिबंध हटाने, लाल ईंट का सरकारी दर बाजार अनुकूल निर्धारित करने, जीएसटी बढ़ोतरी को घटाकर दो फ़ीसदी करने, सब्सिडी आधारित कोयला का कोटा बढ़ाने, कोयला के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि पर अंकुश लगाने हेतु , वही धरना उपरांत जिला ईंट निर्माता संघ की ओर से डीएम को अपने सात सूत्री मांगों का एक मांग पत्र भी सौंपा गया।