पटना मरीन ड्राइव वाले ''MBBS चायवाला'' ने बताई ''MBBS चाय'' की सच्चाई

पटना मरीन ड्राइव वाले ''MBBS चायवाला'' ने बताई ''MBBS  चाय'' की सच्चाई

पटना मरीन ड्राइव वाले ''MBBS चायवाला'' ने बताई ''MBBS  चाय'' की सच्चाई 

पटना का दिल कहा जाने वाला गंगा पाथवे जिसे हम पटना मरीन ड्राइव के नाम से भी जानते है, आपको बता दे की की यू तो पटना में सैंकड़ो की संख्या में चायवाले स्टाल है, लेकिन जब हमारी टीम पटना वाले मारिए ड्राइव पहुंची तो वहां मौजूद mbbs चाय वाले से मिली , दरअसल mbbs नाम सुन्न कर आप कंफ्यूज मत होइएगा, दरअसल mbbs का मतलब यहाँ है, मिया बीवी बच्चे संघ, MBBS चाय वाले ने बताया की 1993  में उन्होंने मेडिकल की तैयारी की थी पर किसी कारणवश वो मेडिकल में नहीं जा सके, उसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने इसी नाम से मिलता जुलता MBBS चाय स्टाल खोला है, आँखे न्यूज़ 24 से बात करते हुए चाय स्टाल मालिक ने बताया की उनके पास बहुत तरह की चाय की वैरायटी है, टिंकू जी ने बताया की प्यार वाली चाय और बेकरारी वाली चाय लोगो को बहुत पसंद आती है, जो लोग उनके स्टाल पर चाय पीने आते है, वहां मौजूद आम लोगो ने भी बताया की वो अक्सर वहां MBBS चाय स्टाल पर चाय पीने आते है, और उन्हें यहाँ के चाय में गज़ब की टेस्ट मिलती है. 

REPORT BY : AMIT