अरवल के महतपुरा में ग्रामीणों ने बिजली के ट्रांसफार्मर बदलने के लिए NH-33 को किया जाम
अरवल के महतपुरा में ग्रामीणों ने बिजली के ट्रांसफार्मर बदलने के लिए NH-33 को किया जाम
अरवल ज़िले के महतपुरा गांव में विगत 10दिनों से बिजली के ट्रांसफार्मर जला हुआ है, ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय को ट्रांसफार्मर बदलने के लिए चक्कर काटते काटते परेशान हो गए, बिजली के अभाव में कृषि कार्य पूरी तरह ठप है, गांव में जलस्तर नीचे जाने से पीने की पानी की समस्या दिन पर दिन बदतर होती जा रही है, निजी समरसेबल भी बिजली के अभाव में बंद पड़ा है, पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को बगल के गांव रुकु नरा से पानी लाना मजबूरी सा हो गया है,
आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के निकट एनएच 33 को जाम कर दिया, जिससे कड़ाके की गर्मी में आम जनों को यातायात काफी परेशानी हो रही है सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी रही है, वही आक्रोशित ग्रामीण बिजली के ट्रांसफार्मर बदलने की मांग पर अड़े हैं, मौके पर किंजर पुलिस पहुंच ग्रामीणों को समझाने में जुटी है, वही मौके पर आक्रोशित ग्रामीण जिला पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े