उपेंद्र कुशवाहा का राजद पर तीखा हमला, कहा राजद जहां होगा वहां लॉ एंड ऑर्डर हो ही नहीं सकता
उपेंद्र कुशवाहा का राजद पर तीखा हमला, कहा राजद जहां होगा वहां लॉ एंड ऑर्डर हो ही नहीं सकता
सदन में राहुल गांधी के द्वारा कही गई बातों पर उपेंद्र कुशवाहा ने राहुल गाँधी पर तंज कस्ते हुए उन्होंने कहा की राहुल गांधी जी अभी मैच्योर नहीं हुए हैं,उनके सलाहकार ने उनको जो लिखकर दिया वह उसके हिसाब से बोल रहे हैं, जनता सारी चीजों को देख रही है और परिपक्वता के कारण अनाप-शनाप वक्तव्य देते है.अनाप-शनाप वक्तव्य को देकर चाहेंगे देश की जनता को अट्रैक्ट करना.
यह कहां से संभव है, वही महागठबंधन सरकार के 1 साल पूरे होने पर उपेंद्र कुशवाहा ने तीखा हमला किया है, उन्होंने कहा की साल भर से सरकार राजद और जदयू मिलकर चला रहे हैं,सरकार बनने से पहले राजद के राजकुमार लोगों को झांसा देते थे, कि सरकार मैं आते ही पहली कैबिनेट से 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे.साल भर में तो कितनी कैबिनेट की बैठक हो गई कहां गया वह वादा सब हवा-हवाई अब साबित हो चुका है. राजद के रहते लॉ एंड आर्डर ठीक हो जाए यह तो एक दूसरे का उल्टा है, आरजेडी जहां होगा वहां लॉ एंड ऑर्डर हो ही नहीं सकता.