एलआईसी खास स्कीम लेकर आया है, 27 लाख रुपये अब आपकी बेटी की शादी पर LIC देगा...
एलआईसी खास स्कीम लेकर आया है,
27 लाख रुपये अब आपकी बेटी की शादी पर LIC देगा...
आपको बता दें एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी में बेटी के पिता को मंथली 3600 रुपये का प्रीमियम देना होता है. यह पैसा आपको 22 सालों तक देना होगा यानी जब आपकी बेटी 25 साल होगी तब ये 26 लाख रुपये आपके खाते में आ जाएंगे. हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको हर महीने 3600 रुपये ही देने होंगे आप अपनी बचत के हिसाब से प्रीमियम को कम या ज्यादा करा सकते हैं,
अगर आप भी अपनी बेटी की शादी पर होने वाले खर्च से टेंशन में है तो अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब एलआईसी आपके लिए खास स्कीम लेकर आया है, जिसमें आपको पूरे 27 लाख रुपये मिलेंगे. एलआईसी के साथ आपको बेहतर रिटर्न के साथ ही सुरक्षित निवेश का भी ऑप्शन मिलता है.
एलआईसी खास स्कीम।
- स्कीम का पॉलिसी टर्म 13-25 साल का है.
- पॉलिसी का खाताधारक बेटी का पिता होता है.
- पॉलिसी लेने वाले की मिनिमम आयु 18 साल और अधिक से अधिक 50 साल है.
- वहीं मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र 65 साल है.
- अगर आपकी बेटी की उम्र 1 साल से 10 साल के बीच है, तो आप इस पॉलिसी को ले सकते हैं.
- इसके लिए प्रीमियम का भुगतान आप मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक रूप से कर सकते हैं.
उर्वशी गुप्ता