कांग्रेस ने भारत निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, बड़ी रैलियों पर रोक की मांग
कांग्रेस ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर विधान सभा चुनाव के लिए हो रहीं बड़ी रैलियों पर रोक लगाने की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी व पीएल पुनिया और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी की ओर से संयुकत रूप से भेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री/उपमुख्यमंत्री और भाजपा के नेताओं की सरकारी खर्च पर हो रही रैलियों पर रोक लगाई जाए. भाजपा नेताओं पर संवैधानिक मंचों से अलोकतांत्रिक भाषा का प्रयोग कर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए इस पर भी रोक लगाने की मांग की गई है.
विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि वर्तमान में कोविड महामारी की तीसरी लहर की आशंका है. ऐसे में छोटी सभाओं, चौपाल, वर्चुअल मीटिंग और घर-घर अभियान जैसे आयोजन किये जाने चाहिए और बड़ी रैलियों पर रोक लगानी चाहिए.