कैटरीना कैफ ने शेयर की अपनी पहली रसोई की तस्वीर
हाल ही में विकी कौशल से शादी कर उनकी दुल्हनिया बनी कैटरीना कैफ ने अब उनका चौका भी संभाल लिया है। जी हां खबर पक्की है। कैटरीना कैफ ने अपनी 'पहली रसोई' की तस्वीर शेयर कर के प्रशंसकों को यह जानकारी दी है। उन्होंने पति विक्की कौशल और नई फैमिली के लिए स्वीट डिश बनाया और ये स्वीट डिश है हलवा। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। कैटरीना कैफ ने शादी की बाद चौका छूने की रस्म निभाते हुए पति विक्की कौशल के लिए ये खास स्वीट डिश बनाई। इस रस्म को। कैटरीना ने पहली रसोई की तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। कैटरीना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने इसे खुद बनाया है. गौरतलब है कि कैटरीना कैफ और विकी कौशल शादी के बाद अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं।इसी घर की एक तस्वीर उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। कैटरीना कैफ ने इस तस्वीर के कैप्शन में ‘मैंने बनाया’ लिखा है। कैटरीना ने सूजी का हलवा बनाया है। साथ ही इस रस्म को विक्की कौशल के घर में जिस नाम से बुलाया जाता है, उसका जिक्र भी किया है। उन्होंने बताया है कि विक्की के घर में इस रस्म को ‘चौका चरधाना’ कहते हैं. कैटरीना-विक्की हाल में ही मालदीव में हनीमून सेलिब्रेट करके आए हैं।
दोनों अब मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं। बता दें कि विक्की कौशल-कैटरीना कैफ शादी की रिसेप्शन पार्टी के लिए हनीमून से जल्दी लौट आए हैं। अब दोनों अपनी शादी की रिसेप्शन की तैयारियों में जुट गए हैं। विक्की और कैटरीना पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक आलीशान रिसेप्शन पार्टी की तैयारी कर रहे हैं.इतना ही नहीं रिसेप्शन की तारीख भी तय कर दी है। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 20 दिसंबर को अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दे रहे हैं। खबर है कि विक्की-कैटीरना दोनों अपने काम पर लौटने से पहले शादी की सारी रस्में और फेस्टिव खत्म करना चाहते हैं। कैटरीना की पहली रसोई की तस्वीर वायरल हो गई है। उन्हें प्रसंशकों की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं।