कीमतें बढ़ने से पहले खरीदने का मौका, इन गाड़ियों पर बड़ा ऑफर
अगले साल जनवरी से गाड़ियों की कीमतें बढ़ने वाली हैं। ऐसे में आपके पास भारी डिस्काउंट के साथ कार खरीदने का मौका है। अगर आप भी गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे है तो हम आपको कई गाड़ियों की जानकारी देंगे जिनपर डिस्काउंट डिस्काउंट मिल रहा है। दसअसल मारुति की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्विफ्ट डिजायर, स्विफ्ट और विटारा ब्रेजा पर बड़ी बचत का ऑफर दिया जा रहा है। आइए आपको ऑफर की जानकारी देते है।
मारुति स्विफ्ट पर 30000 रुपए, विटारा ब्रेजा पर 28000 रुपए और स्विफ्ट डिजायर पर 22500 रुपए की बड़ी बचत के साथ आप सस्ते में कार खरीद सकते है। इस ऑफर की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। फिलहाल यह ऑफर नार्थ दिल्ली, साउथ दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, इस्ट दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोहना, रेवाड़ी, मानेसर और बहादुरगढ़ के डीलर्स पर मिल रहा है। ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलर के पास जाकर डिटेल्स ले सकते हैं। हालांकि यह ऑफर अलग-अलग डीलर के पास अलग-अलग हो सकते है।
इसके अलावा ऑल्टो 800 पर 30,000 रुपये तक की कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 2,500 रुपये के कॉर्पोरेट बेनिफिट दिए जा रहे है। साथ ही Maruti Suzuki S-Presso SUV को कस्टमर्स अक्सर इसके फंकी लुक्स और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के लिए पसंद करते हैं। इस महीने, S-Presso को 33,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है, जिसमें 15,000 रुपये का कैश बेनिफिट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अलावा, 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
मारुति सुजुकी वैगन आर भारत में कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक है। फिर भी, कंपनी इस महीने WagonR को खरीदने पर 33,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। छूट में 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 20,000 रुपये का कैश बेनिफिट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।