कमांड एवं कंट्रोल सेंटर द्वारा अब बालू घाटों की रियल टाइम की जाएगी निगरानी अवैध खनन पर लगेगी रोक 

कमांड एवं कंट्रोल सेंटर द्वारा अब बालू घाटों की रियल टाइम की जाएगी निगरानी अवैध खनन पर लगेगी रोक 

कमांड एवं कंट्रोल सेंटर द्वारा अब बालू घाटों की रियल टाइम की जाएगी निगरानी अवैध खनन पर लगेगी रोक 

भूतत्व विभाग के मंत्री विजय सिन्हा ने आज कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया वही इस मौके पर उन्होंने कहा की. हर घाट पर CCtV कैमरा लगा है। ऑफलाइन कैमरा की भी व्यबस्था की जा रही. जो गलत करेंगें वैसे बालू घाटों का चालान ऑफिस से बंद हो जाएगा.अवैध खनन वाले माफियाओ पर नकेल कैसेगा। 891 घाट विभाग के पास.जहाँ 326 घाट की बंदोबस्ती हुई है,

वही इस मुहीम से सरकार का राजस्व बढ़ेगा और इंस्पेक्टर राज पर अंकुश लगेगा।अवैध खनन वालो को सुधरने का मौका दिया गया. जो अधिकारी गलत करेंगें वो विभाग से बाहर जाएंगे। वही वृहत खनन के लिए विभाग सर्वें कर रहा। विभाग मे सुधार के लिए जल्द नियमावली आएगी. लोगो से सुधार के लिए फीडबैक लिया जायेगा।