क्या वाकई चाय पीने से चेहरे की रंगत पड़ती है काली, जानिए इसके पीछे की सच्चाई
क्या वाकई चाय पीने से चेहरे की रंगत पड़ती है काली, जानिए इसके पीछे की सच्चाई
क्सर आपने कई लोगों को कहते हुए सुना होगा कि ज्यादा चाय मत पीओं वरना काले हो जाओगे. वैसे तो इस बात को कहने के पीछे उनका उद्देश्य मात्र बच्चों को चाय पीने से रोकने के लिए किया जाता है क्योंकि चाय में कैफीन की अधिक मात्रा मौजूद होती है जिससे उनकी सेहत को काफी नुकसान पहुंच सकता है. लेकिन कुछ लोग इस बात को जीवन भर के लिए सच मान बैठते हैं. वैसे तो अगर आप चाय के शौकीन नहीं है तो ये आपके लिए अच्छा ही है लेकिन अगर पीते भी हैं तो इससे आपका स्किन कलर का कुछ भी लेना-देना नहीं है. ऐसे में आज हम आपको चाय से जुड़े कुछ मिथ बताने जा रहे हैं जिनको आप बचपन से सच मानते आए हैं, तो चलिए जानते हैं चाय से जुड़े कुछ मिथ्य......
चाय से जुड़ा मिथ
पहला मिथ
चाय पीने का चेहरे की रंगत से कुछ लेना देना नहीं होता है. लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा मानना मात्र एक अफवाह है. इसलिए अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं तो इस बात पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है.
दूसरा मिथ
स्किन एक्सपर्ट्स की मानें तो हर किसी की त्वचा का रंग जेनेटिक्स, लाइफस्टाइल, आउटडोर एक्टिविटीज और स्किन मेलेनिन पर निर्भर करता है. इसलिए चाय पीने से काले होने का कोई वैज्ञानिक तथ्य नही है.
तीसरा मिथ
आपने अक्सर देखा होगा कि बच्चों को चाय पीने से मना किया जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि चाय में कैफीन की अच्छी मात्रा मौजूद होती है. जोकि आपकी हेल्थ पर खराब प्रभाव डालती है. इसलिए आप चाय पिएं या न पिएं इससे आपकी रंगत में कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.