जातिगत जनगणना पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भाजपा को घेरा
जातिगत जनगणना पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भाजपा को घेरा
बिहार में जातीय जनगणना पर हाईकोर्ट द्वारा रोक हटाए जाने के बाद सियासी बयानबाजी तेज है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भागलपुर के नवगछिया में संवाददाता सम्मेलन में जातीय जनगणना पर रोक लगाने वाले याचिकाकर्ताओं पर बीजेपी का करीबी होने का आरोप लगाया है.
पटना हाईकोर्ट के फैसले के बाद राज्य सरकार में जहां खुशी की लहर है, तो वही अब जेडीयू ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी नीतीश सरकार से डर गई है, जो उन्होंने याचिका दायर करवाया था, वह याचिका खारिज हो गया और सत्य की जीत हुई है, वहीं जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बयान देते हुए उन्होंने भाजपा पर तंज कसा है.