गुजरात में भारी बारिश का अ/लर्ट, पश्चिमी एमपी समेत इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा
गुजरात में भारी बारिश का अ/लर्ट, पश्चिमी एमपी समेत इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा
देश के कई राज्यों में बारिश का दौर अब भी जारी है. दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की है. जबकि गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. जिसके लिए राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है.तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सोमवार को भी लगातार तीसरे दिन बारिश का दौर जारी रहा. दोनों राज्यों में नदी नाले उफान पर हैं. लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य के निचले इलाकों में पानी भर गया है. जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है. भारी बारिश के चलते सड़क और रेलमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया और ट्रैक को नुकसान हुआ है.
इसके बार रेलवे ने 432 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जबकि 139 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कई जिलों में अगले चौबीस घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी की मानें तो आदिलाबाद, कामारेड्डी, कोमाराम भीम आसिफाबाद, जगित्याल, मेडक, निजामाबाद, पेड्डापल्ली, मेडचल मलकाजगिरी और संगारेड्डी समेत राज्य के 11 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. उधर आंध्र प्रदेश में पिछले तीन दिनों में भारी बारिश हुई है. भारी बारिश के चलते राज्य में बाढ़ आ गई है जिससे 4.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव एनटीआर, गुंटूर, कृष्णा, एलुरु, पालनाडु, बापटला और प्रकाशम जिलों में पड़ा है.भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई राज्यों में आज यानी मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात के पूर्वी भाग में मंगलवार को अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.