गया में पर्यटन विभाग सचिव के द्वारा पथ निर्माण संबंधी स्थल निरीक्षण किया गया
गया में पर्यटन विभाग सचिव के द्वारा पथ निर्माण संबंधी स्थल निरीक्षण किया गया
विकास आयुक्त बिहार श्री विवेक कुमार सिंह एवं पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार द्वारा विष्णुपद मंदिर गया तक श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक पहुंचने हेतु पहुंच पथ निर्माण संबंधी स्थल निरीक्षण किया गया। विकास आयुक्त बिहार सरकार ने बताया कि दिन-प्रतिदिन जनसंख्या शहर की बढ़ रही है। उसके साथ-साथ पर्यटकों की भी संख्या और तेजी से बढ़ रही है। वैसी परिस्थिति में पर्यटकों के साथ-साथ लोगों के आवागमन की सुविधा, वाहन पार्किंग की सुविधा, नाला सफाई की सुविधा, फल्गु में बहुत से ऐसे सारी चीज है, जिसे विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर समेकित रूप से विकास हेतु विचार किया जाना है,वही इस मौके पर नगर आयुक्त गया नगर निगम, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक अभियंता रबड़ डैम, कार्यपालक अभियंता बुडको सहित अन्य संबंधित विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।