गया में मुहर्रम का जुलूस पास कराने की जिम्मेदारी को लेकर शांति समिति के सदस्यों के साथ हुई बैठक 

गया में मुहर्रम का जुलूस पास कराने की जिम्मेदारी को लेकर शांति समिति के सदस्यों के साथ हुई बैठक 

गया में मुहर्रम का जुलूस पास कराने की जिम्मेदारी को लेकर शांति समिति के सदस्यों के साथ हुई बैठक 

गया के डीएम डॉ० त्यागराजन एसएम व वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की संयुक्त अध्यक्षता में 17 जुलाई को मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने और विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए  शांति समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक की गई ।

इस मौके पर शहर के विभिन्न क्षेत्र में मुहर्रम को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी ली।डीएम ने कहा कि किसी भी स्थिति में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा। डीजे पर पूर्णता पाबंदी रखी गई है। सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइंस का पूरा प्रयोग करवाया जाएगा। मुहर्रम जुलूस को ध्यान में रखते हुए सभी थाना रूट वेरीफाई कर लिए गए हैं। वेरिफाइड रास्ते से ही जुलूस निकाला जाएगा। नया रूट किसी भी हाल में नही अपनाया जाएगा।