जेठालाल और बबीता हुए आमने-सामने, देखकर हैरान हो गए गोकुलधामवासी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल के लिए बबीता जी कितनी अहमियत रखती हैं वो तो हम सब अच्छे से जानते ही हैं. बबीता जी के लिए तो जेठालाल की जान भी हाजिर है. वो एक बार कह दें तो जेठालाल कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन इस बार तो जेठालाल और बबीता जी ही आमने सामने हो गए हैं, जेठालाल ने बबीता जी को चैलेंज दे दिया है, और ये देख गोकुलधाम का हर सदस्य हैरान है.
क्या दिला जेठालाल ने चैलेंज
इससे पहले आप कुछ भी उल्टा सीधा सोचे उससे पहले हम आपको बता देते हैं कि ये चैलेंज आखिर है क्या. दरअसल, जेठालाल ने बबीता जी को चैलेंज दिया बैडमिंटन में जीतने का. सोसायटी में बबीता जी बैडमिंटन खेल रही थीं कि तभी वहां जेठालाल आ गए और उन्होंने बबीता जी को ये मजेदार खेल खेलने का चैलेंज भी कर दिया. उनके मुताबिक आज तक बैडमिंटन में उनसे कोई जीत ही नहीं पाया है. और अगर बबीता जी जीत जाती हैं तो जेठालाल सभी को फोन गिफ्ट करेंगे. अब जेठा जी जीतेंगे या फिर बबीता जी. ये तो आने वाले एपिसोड में पता चल ही जाएगा लेकिन फिलहाल पोपटलाल बेचारे बहुत ही दुखी हैं क्योंकि उनका रिश्ता फिर से होते-होते रह गया.