तीन महीने बाद आज पटना आ रहे हैं लालू प्रसाद यादव
तीन महीने बाद आज पटना आ रहे हैं लालू प्रसाद यादव
लगभग तीन माह बाद लालू प्रसाद यादव आज फिर से पटना लौट रहे हैं। बताया जा रहा है कि शाम को नई दिल्ली से लालू प्रसाद पटना के लिए रवाना होंगे। उनके साथ छोटे बेटे तेजस्वी यादव और बड़ी बेटी मीसा भारती भी मौजूद रहेंगे। बता दें डोरंडा कोषागार घोटाले में पांच साल की सजा सुनाए जाने के बाद लालू प्रसाद रांची जेल में बंद थे, जहां से जमानत पर छुटने के बाद वह नई दिल्ली में ही अपना इलाज करा रहे थे।
सिर्फ एक सप्ताह के लिए पटना में रहेंगे
लालू प्रसाद को उनके डॉक्टर ने पटना में सिर्फ एक सप्ताह तक ही रहने की अनुमति दी है। बताया जा रहा है कि इस एक सप्ताह की अवधि में वह अपनी बेटी मीसा भारती के राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी के लिए होनेवाले नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा 1 जून को पटना के आरजेडी कार्यालय में नए बने पुस्तकालय का वह उद्घाटन करेंगे।
करेंगे दूसरे कैंडिडेट की घोषणा
बताया जा रहा है कि पटना दौरे के दौरान लालू प्रसाद राज्यसभा चुनाव के लिए दूसरे उम्मीदवार की भी घोषणा कर सकते हैं। बता दें उम्मीदवारों की लिस्ट में कपिल सिब्बल और शरद यादव का नाम सबसे ऊपर है। माना जा रहा है कि दोनों में किसी एक को राजद राज्यसभा भेज सकता है।