बिहार के 19 जिलों में तेज हवा, गरज, वज्रपात के साथ 20 एमएम तक बारिश हो सकती हैं, सरकार मुस्तैद ||
पटना, गया, नालंदा, भागलपुर, बांका सहित 19 जिलों में तेज हवा, गरज, वज्रपात के साथ 20 एमएम तक बारिश हो सकती हैं तो वहीं कुछ इलाकों में वज्रपात भी हो सकते हैं। वहीं बिहार के गोपालगंज, पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वैशाली जिलों में भी 20 से 60 एमएम तक बारिश हो सकती हैं। वही पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने कहा जब बारिश होगी तो हम उसके लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं बिहार में मॉनसून का चक्र बना हुआ हैं। जिसके कारण राज्य के इन जिलों में बारिश होने की सम्भावना दिखाई दे रही हैं। वहीं बिहार के अन्य जिलों में मौसम की स्थिति सामान्य रहने वाली हैं। लोग बारिश और वज्रपात के दौरान घर में रहें।