दरभंगा ब्लास्ट मामले में नासिर और इमरान की पटना NIA के स्पेशल कोर्ट में पेशी |
दरभंगा बम ब्लास्ट मामले को लेकर एनआईए की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी ऐसे में हैदराबाद से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है | बता दे उन दोनों को राजधानी पटना के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जो नए की टीम ने लाई है और उस मौके पर मौजूद थी यहां पर एटीएस की टीम और आतंकियों की पटना के एनआईए कोर्ट में पेशी होगी उन दोनों आतंकियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से बताया जा रहा है। इमरान मलिक और नासिर खान दोनों आतंकियों का नाम बताया जा रहा है |