Gyansthali High School के बच्चो ने समर कैंप 2023 में खूब की मस्ती और धमाल
Gyansthali High School
Gyansthali High School के बच्चो ने समर कैंप 2023 में खूब की मस्ती और धमाल
ज्ञानस्थली हाई स्कूल आलमगंज पटना में समर कैंप 2023 के समापन समारोह का आयोजन स्कूल के प्रांगण में किया गया, इस समर कैंप में स्कूल के बच्चो ने पार्टिसिपेट किया था, वही कार्यक्रम की शुरुवात स्कूल की टीचर्स के सम्बोधन से हुआ, उन्होंने बच्चो को समर कैंप में किस तरह से एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करे और समर कैंप को कैसे अच्छा बनाये, वही आगे समापन समारोह में स्कूल के बच्चो ने अपनी परफॉरमेंस से सभी को खुश कर दिया समर कैंप में अलग अलग एक्टिविटी में प्रथम द्वितीय तृतीये स्थान पाने वाले बच्चो को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत और उन्हें उपहार देकर सम्मान्नित किया गया। वही कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों ने भी इस समर कैंप की तारीफ की, उन्होंने कहा की ऐसे आयोजन से बच्चो को सिखने को मिलता है और अच्छा लगता है, वही आँखे न्यूज़ 24 से बात करते हुए स्कूल के म्यूजिक टीचर्स ने भी बच्चो के काबिलियत की तारीफ की उन्होंने कहा की यहाँ के बच्चो को संगीत सीखना अच्छा लगता है, वही कार्यक्रम के समापन समारोह में स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटिव समरजीत कौर ने समर कैंप में पुरस्कृत बच्चो को धन्यवाद् दिया,