नवादा में शादी करने की जिद में अड़ी युवती, सड़क पर चला हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने युवा जोड़े की करा दी शादी
नवादा में शादी करने की जिद में अड़ी युवती, सड़क पर चला हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने युवा जोड़े की करा दी शादी
नवादा ज़िले से एक बड़ा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है, शादी करने को लेकर एक युवक और युवती में सड़क पर चला हाई वोल्टेज ड्रामा, दरअसल पूरा मामला नवादा ज़िले का है, जहाँ शादी करने की जिद में अड़ी एक युवती सड़क पर कहने लगी मेरी शादी करवाओ, तो वही पीड़ित परिजन की माने तो तीन महीने पहले इस युवक से इस युवती के लिए रिश्ता तय हो गया था. दहेज में पल्सर बाइक, और 50 हजार रुपए कैश भी दिए गए थे, वही शादी का समय नजदीक आने पर युवक शादी न करने को लेकर कई महीनों से भागा भागा फिर रहा था. वहीं युवती और उसके परिजन ने युवक को खदेड़ कर पकड़ा । सड़क पर युवा जोड़े का तमाशा देख पुलिस की दखल के बाद दोनों युवा जोड़े की शादी महिला थाना से सटे मंदिर में कराई गई। बता दे की युवा जोड़े जिले के रोह थाना क्षेत्र के महकार गांव का है, और युवती नगर थाना क्षेत्र के महुली की बताई जाती है।