मुजफ्फरपुर में दो युवक डूबे एक का शव बरामद वही एक की खोज जारी परिजनों में मचा हड़कंप
मुजफ्फरपुर में दो युवक डूबे एक का शव बरामद वही एक की खोज जारी परिजनों में मचा हड़कंप
मुजफ्फरपुर जिले में दो जगहों पर डूबे दो युवक में से एक की मौत हो गयी वही दूसरे की खोज जारी, ज़िले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़चक गांव में नदी में नहाने के दौरान एक युवक के डूबने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी, वही मिली जानकारी के बाद मौके पर उमड़ी स्थानीय लोगों की भीड़ जहां पर स्थानीय गोताखोर की मदद से युवक को नही खोज किया जा सका, जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ SDRF की टीम ने घण्टो खोज बिन के बाद युवक का शव मिला वही घटना के बाद गांव में कोहराम मचा गया, पुलिस ने मृतक यूवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा दिया गया है. मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज थाना क्षेत्र के बरुराज थाना के परसौनीनाथ गांव में नहर में नहाने गए एक युवक डूब गया जिसके बाद हड़कंप मचा गया । जनकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले में खोज बिन कर रही है, वही डूबा हुआ युवक पूर्वी चंपारण जिले के मेंहसी थाना क्षेत्र के नितिन कुमार के रूप में पहचान किया गया है जो की टिक टॉक बनाने और नहाने के लिए आया हुआ था , सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी, सीमाई क्षेत्र होने के कारण बरूराज थाना की पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ खोज कर रही, नहर में डूबा हुआ युवक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के धरदावा गांव के निवासी ओम प्रकाश कुमार के पुत्र नितिन कुमार के रूप में किया गया है देर शाम तक खोज के बाद भी नही मिला युवक सुबह में फिर से गोताखोर करेगी नहर में खोज।