पिके ने कहा बिहार की जनता अगर नया विकल्प ढूंढकर निकालेगी, उस प्रत्याशी को अपनी पूरी ताकत से जिताएंगे
पिके ने कहा बिहार की जनता अगर नया विकल्प ढूंढकर निकालेगी, उस प्रत्याशी को अपनी पूरी ताकत से जिताएंगे
बिहार के लोगों से रूबरू होने के लिए, जनता को जागरूक करने के चल रही जन सुराज पदयात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर जनता से जुड़े हर मुद्दों पर अपनी बात बहुत ही बेबाकी से रख रहे हैं। हाल ही में जब प्रशांत किशोर ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में उनके और जन सुराज की भूमिका को साफ कर दिया। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर मैं नेताओं और दलों को सलाह देकर जिता सकते हूं तो भरोसा रखिए बिहार की जनता को भी जिता सकते हूं। इस पूरे अभियान में जनता के बीच से ऐसे लोगों को ढूंढ़कर निकालेंगे और उनके साथ अपनी पूरी शक्ति, बुद्धि, संसाधन लगाएंगे और उनको जिताकर लाएंगे। जब कोई ईमानदार व्यक्ति जीतकर आएगा, तभी स्थिति में सुधार आएगा।