LMC हाई स्कूल कंकड़बाग में समर कैंप में बच्चो ने दिखाई अपनी प्रतिभा
LMC HIGH SCHOOL
LMC हाई स्कूल कंकड़बाग में समर कैंप में बच्चो ने दिखाई अपनी प्रतिभा
लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल कंकरबाग में समर कैंप 2023 के समापन समारोह का आयोजन स्कूल के प्रांगण में किया गया, यह समर कैंप 20 मई से 25 मई 2023 तक क्लास 1 से 6 तक के बच्चो के लिए थी जिसका आज समापन हो गया, वही कार्यक्रम की शुरुवात स्कूल की निदेशिका मीनू सिंह के सम्बोधन से हुआ, उन्होंने बच्चो को समर कैंप में एक्टिविटी से जुडी बाते बताई वही आगे समापन समारोह में स्कूल के छोटे छोटे बच्चो ने अपनी डांस परफॉरमेंस से वहां मौजूद लोगो का मन मोह लिया, समर कैंप में अलग अलग एक्टिविटी में प्रथम द्वितीय तृतीये स्थान पाने वाले बच्चो को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत और उन्हें उपहार देकर सम्मान्नित किया गया। वही कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों ने भी इस समर कैंप की तारीफ की, उन्होंने कहा की ऐसे आयोजन से बच्चो को सिखने को मिलता है और अच्छा लगता है, वही कार्यक्रम के समापन समारोह में स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी सिंह ने समर कैंप में पुरस्कृत बच्चो को धन्यवाद् दिया, वही समापन समारोह कार्यक्रम का संचालन संदीप सिंह ने की.
Student's During Summer Camp Activity's
Student's During Group Photoshoot After Prize Distributions.