पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने कसी कमर
अगले साल 2022 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब और गोवा में रैली करेंगे. राहुल गांधी 15 जनवरी को पंजाब और 16 जनवरी को गोवा में रैली करेंगे. हालांकि अभी राहुल गांधी निजी दौरे पर विदेश यात्रा पर चले गए हैं. विदेश यात्रा के कारण राहुल गांधी को विरोधियों द्वारा निशाने पर लिया जा रहा है.
इससे पहले तीन जनवरी को पंजाब के मोगा में राहुल गांधी की जनसभा थी, लेकिन अब इसे रद कर दिया गया है. इस रैली के जरिए पंजाब में चुनावी कैंपेन की शुरुआत होनी थी. हालांकि, अब इसे स्थगित कर दिया गया है.