चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री होने के साथ ही वे गृह मंत्री भी है'
लोजपा सांसद चिराग पासवान ने जातिगत जनगणना को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा, 'कई ऐसे कानून है, जो केंद्र और राज्य सरकार बनाती है, जिस जाति के लिए योजना बना रहे है, उसके सही आंकड़े सामने आये।'
उन्होनें नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'बिहार के वे मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ गृहमंत्री भी है। अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। राज्य सरकार या मुख्यमंत्री का संगरक्षण अपराधियों को प्राप्त है और इन्हें सही समय पर सजा नहीं मिलती। बिहार में कानून व्यवस्था चरमराई हुई हैं।'