पटना नगर मध्यदेशीय वैश्य सभा द्वारा आयोजित श्री श्री 108 बाबा गणिनाथ की जयंती समारोह
पटना नगर मध्यदेशीय वैश्य सभा द्वारा आयोजित श्री श्री 108 बाबा गणिनाथ की जयंती समारोह
पटना नगर मध्यदेशीय वैश्य सभा द्वारा आयोजित श्री श्री 108 बाबा गणिनाथ जी महाराज की जयंती एव पूजनोत्सव का 79वां समारोह-2023 का उद्घाटन बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एव राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने किया, एव पटना की महिला मेयर सीता साहू के द्वारा किया गया ,वही इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मंच से बाबा गणिनाथ की जयकारे भी लगाए
इस मौके पर सुशील मोदी ने कहां की लगभग 30 साल से बाबा गणीनाथ के पूजा के अवसर पर आता रहा हूं, किसी को बुलाबा नही दिया जाता है, किसी को निमंत्रण नही दिया जाता, फिर भी बाबा गणिनात के जन्मोत्सव में हजारों की संख्या में लोग पूजा करने आते है, आगे उन्होंने कहा की मध्यदेशीय समाज कोई सम्पन लोग नही है, हमलोग जब सरकार में थे,
तो हमलोग इस समाज को आरक्षण देने का काम किया था, इसका परिणाम है कि बड़ी संख्या में लोग मुखिया बन रहे है, प्रमुख बन रहे है, और सरकारी नॉकरी में जा रहे है, वही बाबा गणीनाथ की जयंती के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएँ भी पहुंची थी