पटना-नालंदा समेत बिहार में आज होगी झमाझम बारिश, घर से निकल रहे तो जान लीजिए मौसम अपडेट

 पटना-नालंदा समेत बिहार में आज होगी झमाझम बारिश, घर से निकल रहे तो जान लीजिए मौसम अपडेट

 पटना-नालंदा समेत बिहार में आज होगी झमाझम बारिश, घर से निकल रहे तो जान लीजिए मौसम अपडेट

बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। भीषण गर्मी और उमस से परेशान पटनावासियों को मंगलवार शाम अचानक हुई बारिश से बड़ी राहत मिली है । तेज हवा के साथ बरसात से मौसम कुछ ठंडा हो गया है। राजधानी पटना में भी कुछ जगहों पर सुबह से बारिश हो रही जिससे मौसम खुशनुमा हो गया  है, मौसम विभाग के मुताबिक, कई और जिलों में अगले दो से तीन घंटे में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही वज्रपात का भी अलर्ट है। पटना के अलावा नालंदा, सारण, वैशाली में भी कुछ ऐसा ही अलर्ट जारी किया गया है।


पटना मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में मंगलवार को जिन स्थानों पर अच्छी खासी बारिश हुई उनमें बांका टॉप पर है। यहां 28.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद खगड़िया में 26 मिमी, भागलपुर में 20 मिमी, सुपौल में 20.4 मिमी, बेगूसराय में12 मिमी बारिश हुई। सबौर में 11.6 मिमी, वहीं राजधानी पटना में 4.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। सबसे कम पटना में ही बारिश हुई है। यही वजह है कि राजधानी पटना में पारा लगातार ऊपर चढ़ रहा। हालांकि, मंगलवार को हुई बारिश से लग रहा कि राजधानी में लोगों को गर्मी-उमस से आगे भी राहत मिल सकती है, अधिकतम तापमान की बात करें तो भोजपुर सबसे गर्म रहा, यहां पारा 37.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पटना में 36.3, शेखपुर में 35.2 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। तीनों ही जिलों में पारा ऊपर गया है। वहीं सूबे के अन्य जिलों की स्थिति देखें तो अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली। गया में 33.1, औरंगाबाद में 33.5, वैशाली में 34.1, मुजफ्फरपुर में 34.4, बेगूसराय में 33.8, भागलपुर में 35, दरभंगा में 34 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिनों के दौरान राज्य में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं इन दो दिनों में ही इसकी तीव्रता कम होकर 'छिटपुट' होने की भी संभावना है। स्थानीय मौसम कार्यालय ने अगले चार दिनों में राज्य के अधिकांश इलाकों में अलग-अलग स्थानों और उत्तर बिहार में कई जगह पर बारिश की भविष्यवाणी की है।