पटना में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
पटना में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
बिहार में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सबसे अधिक मामले राजधानी पटना से ही आ रहे हैं. शुक्रवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट की मानें तो बिहार के 18 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं. अकेले राजधानी पटना में 40 नए केसों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 234 हो गई है. शुक्रवार को कुल 72 नए मामले मिले हैं. इसमें अररिया अरवल औरंगाबाद से एक एक मामले सामने आये है, बेगूसराय से एक, भागलपुर से तीन, दरभंगा से एक, गया से दो, खगरिया से तीन, किसनगंज से एक, मधेपुरा से तीन, मुजफ्फरपुर से दो, पटना से 40, रोहतास से 4, सहरसा से तीन, समस्तीपुर से एक, सारण से दो, शिवहर से एक, वैशाली से दो मामले सामने आये है। बता दें कि कोरोना वायरस के मामले बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं. एक्टिव केसों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को अलर्ट होने की जरूरत है. कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करें ताकि इस वायरस से बचा जा सके