पटना में हुआ वेब सीरीज का मुहूर्त , क्या है खासियत जानिए
राजधानी के पूर्वी गांधी मैदान के समीप आईएमए हॉल में आज पीपल ट्री प्रोडक्शन के बैनर तले टाइम लाइन वेब सीरीज का मुहूर्त किया गया।
मुहूर्त कार्यक्रम में बताया गया की यह वेब सीरीज 6 पार्ट में आयेगी। जिसका समय 20 से 25 मिनट का होगा।
वेब सीरीज में पूरे भारत से कलाकार काम कर रहे है। प्रोडक्शन हाउस के निर्माता गौतम कुमार और मुकेश कुमार है।
गौतम कुमार ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य अच्छी से अच्छी फिल्म का निर्माण करना है जो दर्शक के दिल में बसे।
हमारी फिल्म पारिवारिक होगी।
सभी अपने परिवार के साथ इसका आनंद लें सकते हैं।
वेब सीरीज काफी मनोरंजक दायक होगा। दर्शकों को अगली सीरीज देखने का उत्सुकता होगा।
इसको लेकर जमीनी स्तर का मुद्दा होगा।
वेब सीरीज के मुहूर्त को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। प्रेस कांफ्रेंस में मुकेश कुमार, गौतम कुमार, विपुल कुमार ,विक्रमादित्य कुमार , अरविंद मधुर लेखक और निर्देशक आकाश योगी आदि उपस्थित थे।