पटना के मेडिब्लेस हॉस्पिटल मे मगध कैंसर सेंटर के दूसरे यूनिट का हुआ शुभारंभ
पटना के मेडिब्लेस हॉस्पिटल मे मगध कैंसर सेंटर के दूसरे यूनिट का हुआ शुभारंभ
अब मरीजों को कैंसर के इलाज कराने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पटना के मेडिब्लेस हॉस्पिटल मे मगध कैंसर सेंटर के दूसरे यूनिट का शुभारंभ हुआ है। इस सेंटर में एक ही छत के नीचे सभी तरह के कैंसर संबंधित बीमारियों की इलाज की जाएगी, इसका उद्घाटन स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सारिका राय, डा. कर्नल AK सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जविलत कर किया।
वही इस मौके पर डा. सारिका राय ने कहा कि शुरूआती दौर में बीमारी का पता चल जाता है, तो इलाज से ठीक होने की संभावनाएं ज्यादा होती है। आगे उन्होंने कहा कि कैंसर की बीमारी बहुत ही तेजी से बढ़ रही है। इसलिए इस बीमारी के प्रति लोगो को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोग तंबाकू से दूर रहें। खैनी, गुटखा, धूम्रपान ये सभी तंबाकू कैंसर की बीमारी को दावत देती है। उन्होंने कहा कि कैंसर के मरीजों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है। यहां पर सभी तरह के कैंसर से संबंधित इलाज होगी। यहां पर एक से बढ़कर एक अत्याधुनिक तकनीक है। । इस मौके पर डा. रीदु कुमार शर्मा, यशवर्धन सहित अन्य वरीय चिकित्सक भी उपस्थित थे।