प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद सामने आई आलिया की पहली तस्वीर, चेहरे पर साफ दिख रहा ग्लो
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद सामने आई आलिया की पहली तस्वीर, चेहरे पर साफ दिख रहा ग्लो
आलिया भट्ट ने जबसे अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया है, तब से फैंस एक्ट्रेस के बारे में जानना चाह रहे हैं. आपको बता दें इस वक्त आलिया लंदन में अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और वहीं से उनकी खूबसूरत फोटो सामने आई है. आलिया के चेहरे पर मम्मी बनने का ग्लो साफ दिखाई दे रहा है.आलिया इस वक्त लंदन में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और यहीं से उनकी एक तस्वीर सामने आई है. इस फोटो में उनके साथ मनीष मल्होत्रा और करण जौहर नजर आ रहे हैं. आलिया के लुक की बात करें तो वो व्हाइट ऑउटफिट में नजर आ रही हैं और उन्होंने ब्लैक गॉगल्स लगा रखे हैं. मनीष मल्होत्रा ने करीना के साथ भी अपनी फोटो शेयर की हैं. करीना भी इन दिनों अपने परिवार के साथ लंदन में हैं. आलिया भट्ट की बात करें तो उन्होंने 14 अप्रैल को एक्टर रणबीर कपूर के संग सात फेरे लिए थे. शादी के दो महीने बाद ही आलिया ने फैंस को खुशखबरी सुना दी. इस खबर के पता चलते ही फैंस खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे. रणबीर आलिया के माता-पिता बनने का इंतजार अब लोग बेसब्री से कर रहे हैं. हालांकि इस वक्त ये जोड़ा फटाफट अपने प्रोजेक्ट्स को खत्म कर रहा है ताकि आलिया और रणबीर अपने बच्चे के ग्रोथ की जर्नी को इंजॉय कर सकें.आलिया रणबीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो इसी साल रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे. यह जोड़ी पहली बार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएगी. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इस मूवी के अलावा रणबीर कपूर की पाइपलाइन में बहुत सी फिल्में हैं जैसे- 'शमशेरा' 'एनिमल' और लव रंजन की एक फिल्म जिसका नाम अभी सामने नहीं आया है. आलिया की बात करें तो उन्हें रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा जाएगा.