पर्यावरण दिवस के मौके पर गया में सैकड़ों पेड़ लगाए गए
पर्यावरण दिवस के मौके पर गया में सैकड़ों पेड़ लगाए गए
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है और और आज के दिन पूरे विश्व में पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पेड़ पौधे लगाए जाते हैं. इसी कड़ी में गया वन प्रमंडल के द्वारा भी आज सैकड़ों पेड़ लगाए गए लेकिन इसी बीच गया वन विभाग ने एक अच्छी पहल शुरू की है. दरअसल अब देश में कहीं भी बैठे लोग, पितृपक्ष के दौरान पिंडदान करने गया आने वाले श्रद्धालु या बोधगया घूमने आने वाले पर्यटक अपने पूर्वज एवं प्रिय जनों के स्मृति में कोशडीहरा स्थित ब्रह्म वन स्मृति वन मे एक पेड़ लगा सकते हैं, और उसके बदले वहां पर एक नेम प्लेट और शिला पट लगाई जाएगी ताकि आने वाले दिनों में अगर उनके संबंधी इस स्मृति वन में आए तो वह भी इन पौधों को पहचान सकेंगे.