पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कोरोना पॉजिटिव
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उनके साथ ही मांझी की पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा मांझी, बहू दीपा मांझी, पीए गणेश पंडित सहित 18 संक्रमित हो गए हैं. सभी का सैंपल रविवार को जांच के लिए लिया गया था, कोरोना रिपोर्ट RTPCR जांच के बाद सामने आई है.
पूर्व सीएम मांझी ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले एक ट़्वीट किया और लिखा- 'बढते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि जनता दरबार कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित रखा जाए, राज्यहित में यह कारगर फैसला होगा.'