कटिहार में प्रधानाध्यापिका और उनके बेटा पर मध्यान भोजन के चावल चोरी करने का आरोप
कटिहार में प्रधानाध्यापिका और उनके बेटा पर मध्यान भोजन के चावल चोरी करने का आरोप, गांव में रखे गए एक घर से बरामद हुआ विद्यालय के मध्यान भोजन के 4 बोरा चावल। बलरामपुर प्रखंड के तेलता थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर कि इस मामले में प्रधानाध्यापिका रेनू देवी और उनके बेटा पर आरोप है कि उन दोनों ने मिलकर मिलकर चार बोरा चावल चुराकर पड़ोस के ही एक घर में छुपा कर रखा था, जब ग्रामीणों को इसकी सूचना मिला तो उस घर से विद्यालय में पकाए जाने वाले मध्यान भोजन के यह चार बोरा चावल जप्त हुआ है, लोगों ने कहा कि विद्यालय में गैस नहीं होने का हवाला देकर मध्यान भोजन नहीं दिया जाता है और ऐसे में यह चावल मैडम की बेटा विद्यालय से निकाल कर कालाबाजारी के मकसद से इस घर में रखे थे, जिसे ग्रामीणों ने जप्त किया है, पुलिस पहुंच कर मामले पर जानकारी ले रहे हैं।