बीजेपी पर खूब बोले सीएम Nitish Kumar, कहा 2024 में जनता बताएगी इनको
बीजेपी पर खूब बोले सीएम Nitish Kumar, कहा 2024 में जनता बताएगी इनको
JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ख़तम होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मणिपुर में जदयू के 5 विधायक बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने कहा की जो काम बीजेपी कर रही है वह संवैधानिक नहीं है.ऐसी चीजें पहले नहीं होती थी.जब हमने घोषणा की हम गठबंधन में नहीं रहेंगे उसके बाद से ही बीजेपी तोड़कर अपने दल में शामिल करने का काम कर रही है.अब तो सबके सामने है कि बीजेपी क्या कर रही है.इन सब से कुछ लाभ नहीं मिलने वाला है.सभी विपक्ष को एकजुट होकर 2024 में बताना होगा.जब सब एकजुट हो जाएंगे तो जनता के लिए बेहतर होगा.