बिहार से नए शहरों के लिए चलेंगी बसें

बिहार से नए शहरों के लिए चलेंगी बसें

परिवहन विभाग बिहार से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, भदोही, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, सारनाथ, नोएडा, देवरिया, रामनगर व बलिया के लिए विशेष बसों का परिचालन करेगा। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में है। साथ ही ओडिसा व पश्चिम बंगाल के कई शहरों के लिए बस चलाए जाने की योजना है। 
पूर्व में परमिट के लिए आवेदन भी मांगा गया था
बताया गया कि उत्तर प्रदेश एवं ओडिसा के विभिन्न शहरों के लिए बसों का रूट तय कर दिया गया है। परिवहन विभाग की ओर से पूर्व में परमिट के लिए आवेदन भी मांगा गया था। इसका बहुत अच्छा रिस्पांस नहीं आया था। अब नए साल में राज्य वाहन प्राधिकार की ओर से एक बार फिर से शेष रूटों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। 
प्राधिकार की ओर से पटना के अलावा आरा, बक्सर, सासाराम, भभुआ, डेहरी, बिहारशरीफ, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, नवादा, मुंगेर, सिवान, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, मधुबनी रांची, देवघर, गुमला, टाटा, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग के लिए परमिट निर्गत किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण जोर नहीं पकड़ता तो अगले माह से कई शहरों के लिए बसों का परिचालन शुरू हो जाता।