चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को शुक्रवार को भी राहत कि सांस नहीं मिली |बता दें कि जेल उल्लंघन मामलें में शुक्रवार को राँची हाईकोर्ट में सुनवाई हुई |सुनवाई के दौरान रिम्स के निदेशक ने माफीनामा और मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में जमा किया और माफ़ी भी मांगी|आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव लम्बे समय से बीमार चल रहे थे जिसके कारण उनका इलाज रिम्स अस्पताल में चल रहा था |कई दिनों से जेल उल्लंघन का मामला सामने आ रहा था और बताया जा रहा था कि राजद सुप्रीमो को जेल में अलग से सुविधाएं दी जा रही थी |