भागलपुर पुल हादसे पर तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा बयान
भागलपुर पुल हादसे पर तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा बयान
बिहार के भागलपुर में रविवार को 1717 करोड़ की लागत से बन रहा पुल रेत की तरह गंगा में बह गया. वही इसको लेकर बिहार में सियासत तेज़ है, पुल हादसे को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की नेता प्रतिपक्ष रहते हुए पहली बार पूल का हिस्सा गिरा तो मामले को मैंने ही उठाया था, पुल की गुणवत्ता को लेकर पहले से ही मुझे संदेह था,आईआईटी रुड़की की रिपोर्ट आने के बाद नए सिरे से पुल का निर्माण कराया जाएगा, आगे उन्होंने कहा की बीजेपी क्या सवाल उठा रही है इससे कोई मतलब नहीं दोषियों पर सरकार एक्शन जरूर लेगी, हर हाल में पुल का निर्माण होगा, सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, आगे तेजश्वी यादव ने कहा की बीजेपी के आरोप पर कुछ भी नहीं कहना सीबीआई वाले इंजीनियर नहीं जो जांच करेंगे, नवंबर दिसंबर में समीक्षा के बाद काम रोकने का स्पष्ट निर्देश दिया था.