सुशील मोदी ने CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना कहा राज्य में आपराधिक घटनाएं बढ़ी
सुशील मोदी ने CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना कहा राज्य में आपराधिक घटनाएं बढ़ी
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा की अटल जी के आशीर्वाद से ही नीतीश कुमार रेल मंत्री और सीएम बने, नीतीश कुमार जो भी हैं अटल जी के कारण ही हैं। नीतीश कुमार जब अटल और लाल कृष्णा आडवाणी की प्रशंसा करते हैं, और पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं, तो वे भाजपा में विभाजन दिखाने की कोशिश करते हैं। जब लाल कृष्णा आडवाणी को एनडीए का पीएम उम्मीदवार बनाया गया तो नीतीश कुमार ही थे,
जिन्होंने इस फैसले के खिलाफ विद्रोह कर दिया था। वही आगे उन्होंने कहा की नीतीश कुमार दिल्ली जाकर किसी से भी मिल सकते हैं, पिछले एक साल में बिहार में कोई भी नई पार्टी महागठबंधन में शामिल नहीं हुई है, आगे उन्होंने बिहार सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा की कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है, जब एनडीए सत्ता में थी तो ऐसी कोई घटना नहीं हुई, लेकिन जब राजद सत्ता में आई तो बिहार में अपराधियों को खुली छूट मिल गई। पिछले एक साल में राज्य में हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं, बिगड़ती कानून व्यवस्था से राज्य की जनता भयभीत है.