मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अचानक बेपटरी हुयी जननायक एक्सप्रेस
अमृतसर से दरभंगा जा रही जननायक एक्सप्रेस अचानक बेपटरी हो गयी, बता दे की इस घटना के बाद मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। वहीं यात्रियों में भी अफरा-तफरी की स्तिथि बानी रही , खबर है की घटना मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 से खुलने के बाद हुई,वही इस दौरान यात्रियों में चीखपुकार मच गई, लोग ट्रेन से उतर कर प्लेटफार्म की ओर भागने लगे, वही घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी समेत रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए , इंजन को पटरी पर लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, खबरों के अनुसार अमृतसर -दरभंगा जननायक एक्सप्रेस करीब ढाई घंटे लेट मुफ्फरपुर जंक्शन पहुंची थी, जहाँ उसे प्लेटफार्म संख्या 1 पर ट्रेन को रोकी गयी थी , 10 मिनट रुकने के बाद ट्रैन को सिग्नल दिया गया, ट्रैन आगे बढ़ने लगी , कुछ दूर जाने के बाद ही तेज़ आवाज़ हुयी और ट्रैन झटका देते हुए अचानक से रुक गयी, इस दौरान ट्रैन में बैठे हुए यात्रियों में अफरा -तफरी मच गयी, यात्री घबरा गए वही कुछ यात्री हल्ला हंगामा करने लगे, फिर मौके पैर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने यात्रियों से बात की और उन्हें समझाया, और करीब दो घंटे बाद दूसरे इंजन ट्रेन में लगाकर, फिर ट्रैन को रवाना किया गया, बेपटरी हुई इंजन को सुबह करीब 6 बजे हटाया गया, वहीं ECR के CPRO बीरेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह करीब 3 बजे इंजन बेपटरी हुई थी। दूसरी इंजन लगवाकर ट्रेन को रवाना किया गया। किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है। इंजन को वापस से पटरी पर ले आया गया है।