CBSE10वी -12वी का परीक्षाफल हुआ जारी, ज्ञानस्थली हाई स्कूल बैरिया के बच्चो ने मारी बाज़ी
CBSE10वी -12वी का परीक्षाफल हुआ जारी, ज्ञानस्थली हाई स्कूल बैरिया के बच्चो ने मारी बाज़ी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल 12वीं कक्षा में 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट उत्तर्णी हुए हैं। छात्राओं का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में छह फीसदी अच्छा है। छात्राओं का पास प्रतिशत 90.68 रहा है, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 84.67 रहा है। सीबीएसई के 38 लाख छात्र अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वही सीबीएसई की क्लास 12वीं के रिजल्ट में पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 5 प्रतिशत कम विद्यार्थी पास हुए हैं. पिछले वर्ष 2022 में 12वीं क्लास का 92.71 प्रतिशत रहा था, जबकि इस साल यह घटकर 87.33 फीसदी हो गया है. इस वर्ष 16,60,511 छात्र-छात्राएं सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 14,50,174 विद्यार्थी सफल हुए हैं. केरल के त्रिवेंद्रम के विद्यार्थियों का पासिंग प्रतिशत सबसे अधिक हैइस वर्ष लड़कियों ने सीबीएसई 12वीं क्लास में बाजी मारी है. लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत 6 फीसदी ज्यादा रहा है. कुल 87.33 प्रतिशत रिजल्ट में से लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 फीसदी रहा है, जबकि 90.68 प्रतिशत लड़कियां सफल हुई हैं. वही सीबीएसई 10वी बोर्ड के नतीजे भी आज आ गए है, लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल टेकरी गया ब्रांच के बच्चो ने भी सीबीएसई 10वी की परीक्षा में परफॉरमेंस शत - प्रतिशत रहा, इस विद्यालय के हर्ष वर्धन को 95%, रौशन कुमार को 90% अंक, वही स्वीटी शर्मा एवं प्राची निषाद को 84% अंक प्राप्त हुआ. वही बच्चो के इस शानदार सफलता पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती मीनू सिंह एवं प्राचार्य दिनेश कुमार एवं व्यस्थापक शांता मनोज ने प्रशांता जाहिर की, और बच्चो के उज्वल भविष्य की कामना की. वही ज्ञानस्थली हाई स्कूल संपतचक बैरिया के सीबीएसई 12वी के परीक्षा में विद्यालय की पल्लवी लता को 94%, सृस्टि 92% तथा प्रियंबदा को 90%अंक प्राप्त हुए, स्कूल के प्राचार्य गौरव सिंह ने बच्चो को सुभकामनाये दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की.