डान पप्पू देव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

डान पप्पू देव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

पुलिस हिरासत में डान पप्पू देव की हुई संदिग्ध मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई चौका देने वाले खुलासे हुए है. पप्पू देव के शरीर पर जख्म के 30 से ज्यादा निशान पाए गए है. सिर में खून के थक्के जमने के कारण हृदय गति रूक गयी और ब्रेम हेमरेज से पप्पू देव की मौत हुई थी. पप्पू देव की मौत के बाद मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. तीन चिकित्सक डा. एसपी विश्वास, डा. केके मधुप, डा. अखिलेश्वर प्रसाद, डा. एसके आजाद की टीम द्वारा किये गये पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट सामने आ गई है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद समर्थकों में भारी उबाल है. समर्थकों का कहना था कि पुलिस की पिटाई से ही मौत हुई है. मामले में अस्पताल उपाधीक्षक डा. एसपी विश्वास ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को हस्तगत करा दिया गया है. टीम ने अपनी राय रिपोर्ट में दे दी है. शनिवार की देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पप्पू देव को उमेश ठाकुर के घर से हिरासत में लिया था.