मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया अलर्ट
बिहार में मौसम लगातार बदल रहा है बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है रविवार को पटना समेत इसके आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने के साथ प्रदेश के औरंगाबाद भोजपुर गया शेखपुरा नालंदा लखीसराय जमुई नवादा कैमूर रोहतास बांका जिले में अगले 2 से 3 घंटों में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम स्तर के बारिश का पूर्वानुमान मौसम विज्ञान केंद्र ने दी है ।
मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है बिहार का मौसम काफी तेजी से करवट ले रहा है ।बारिश का सिलसिला थमते ही राज्य के वातावरण में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ने लगी है। वैशाली राज्य का सबसे अधिक गर्म स्थान रहा वैशाली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया वहीं राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में वातावरण काफी तेजी से बदल रहा है ठंडा का प्रभाव धीरे-धीरे खत्म हो रहा है और गर्मी दस्तक दे रही है प्रदेश में पछुवा हवा का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ रहा है वर्तमान में धरातल से 5 किलोमीटर ऊपर तक पछुआ हवा का प्रभाव जारी है पछुवा की गति में तेजी आने से वातावरण साफ रहने की उम्मीद है उधर बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण प्रदेश के दक्षिणी भाग के आकाश में बादल छाए रह सकते हैं लेकिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आकाश साफ रहेगा उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च के आखिर तक यानी होली के आसपास गर्मी ठीक-ठाक रहने लगेगी